
बेटी की सुरक्षा हर मां बाप की चिंता होती है। यदि आप भी उनमें से एक हैं जो अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित होते हैं, तो कृपया अपनी प्यारी बिटिया जो 16 वर्ष से ऊपर की हो, उसे निम्न कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मार्गदर्शन लेने हेतु अवश्य भेजें।
सतर्कता ही सुरक्षा का मुख्य आधार है।
इसी तथ्य को ध्यान में रखकर **शाश्वत भारत ट्रस्ट** अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के अवसर पर
**“सतर्क बेटी – सुरक्षित परिवार”** विषय पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन कर रहा है।
📅 **दिनांक:** 11 अक्टूबर 2025
⏰ **समय:** प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक
📍 **स्थान:** कन्या गुरुकुल विद्यालय, मधुबन होटल के सामने, राजपुर रोड, देहरादून
👩🎓 **प्रतिभाग:**
विभिन्न डिग्री कॉलेजों, यूनिवर्सिटी एवं इंटर स्कूलों की छात्राएं
🎤 **मार्गदर्शक संबोधन:**
– श्रीमती कुसुम कंडवाल, अध्यक्षा, उत्तराखंड महिला आयोग
– श्रीमती रीना राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रेमनगर
– उपकुलपति, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी
– प्राचार्या, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय
– प्रधानाचार्य डीपीएस
– प्रधानाचार्य पाइन हॉल स्कूल
– एवं अन्य प्रख्यात प्रबुद्ध अतिथिगण
👤 **निवेदक:**
एमसी गुप्ता
कार्यक्रम संयोजक एवं मुख्य अभियंता (से.नि.)
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन, देहरादून
📞 **संपर्क:** 75008 34567
📝 **नोट:**
कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु 8/10/2025 तक [www.shashwatbharat.org](http://www.shashwatbharat.org) पर रजिस्टर करें, अथवा उपरोक्त मोबाइल पर नाम, कक्षा, और स्कूल/कॉलेज का नाम SMS द्वारा सूचित करें।